नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा में प्रमुखता मिलने के कारण क्या शिवराज सिंह चौहान नाराज हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर से मोदी गायब हैं.
पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार नजर आ रहे हैं, लेकिन मोदी कहीं नहीं हैं. अब तक बीजेपी हाईकमान यही कहता आ रहा है कि मोदी पार्टी का चेहरा हैं और उन्हें चुनाव प्रचार समिति की कमान भी दी गई है.
आपको बता दें कि कल ही शिवराजसिंहचौहानने कहा था कि सिर्फ गुजरात ही बीजेपी का विकास मॉडल नहीं है. शिवराज अपनी यात्रा की शुरुआत उज्जैन से करेंगे और करीब 8 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. ये यात्रा 50 दिन तक चलेगी.
खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह कई बार कह चुके हैं कि नरेंद्र मोदी इस वक्त बीजेपी में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनकी लोकप्रियता का फायदा बीजेपी को होगा. राजनाथ अमेरिका से भी मोदी पर से वीजा पाबंदी हटाने की गुजारिश करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में मोदी का पोस्टर से गायब होना कई सवाल खड़े करताहै.