जम्मू : जम्मू के आधार शिविर से 1,240 श्रद्धालुओं का 25वां जत्था आज दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.पुलिस ने यहां बताया कि जम्मू में भगवती नगर शिविर से आज सुबह 4.50 बजे के करीब 44 वाहनों में सवार 1,240 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.श्रद्धालुओं के […]
जम्मू : जम्मू के आधार शिविर से 1,240 श्रद्धालुओं का 25वां जत्था आज दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.पुलिस ने यहां बताया कि जम्मू में भगवती नगर शिविर से आज सुबह 4.50 बजे के करीब 44 वाहनों में सवार 1,240 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.श्रद्धालुओं के इस 25वें जत्थे में 950 पुरष, 230 महिलाएं और 15 बच्चों के अलावा 45 साधु भी शामिल हैं, जो कश्मीर घाटी में बलटाल और पहलगाम के शिविरोंे के रास्ते पर है.
आज के जत्थे को मिला अब तक कुल 45,741 श्रद्धालु जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं.
गौरतलब है कि रामबन में 18 जुलाई को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत एवं 42 अन्य के घायल पर जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा 19 जुलाई को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए रोक दी गई थी, जो शनिवार शाम से दोबारा शुरु हो गई.
इस साल 2.60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग का दर्शन करने के लिए यात्रा में हिस्सा लिया है.