26 December Top 20 News: बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, ट्रेन सफर हुआ महंगा, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 खबरें
26 December Top 20 News: बांग्लादेश में एक हफ्ते के अंदर एक और हिंदू की हत्या कर दी गई. पड़ोसी देश में लगातार हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से भारत में गुस्सा देखा जा रहा है. 26 दिसंबर से रेल किराये में इजाफा हो गया है. 215 से अधिक दूरी की ट्रेनों में अब पहले की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. इसी तरह की खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. बांग्लादेश में एक हफ्ते में दूसरे हिंदू की हत्या, भीड़ ने अमृत मंडल को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने हथियार बरामद किए
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती भीड़ हिंसा का मामला सामने आया. एक हफ्ते में दूसरी हिंदू युवक की हत्या हुई. राजबाड़ी जिले में 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने मार डाला. वह सम्राट बाहिनी गिरोह का नेता था और उगाही जैसी गतिविधियों में शामिल था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. ‘कतरगेट’ क्या है, जिसमें फंसे नेतन्याहू, विपक्षी बोले; इजरायली इतिहास में देशद्रोह का सबसे गंभीर मामला
इजरायल में ‘कतरगेट’ विवाद ने राजनीति में हलचल मचा दी है. नेतन्याहू के करीबी सहयोगियों पर कतर से लाभ लेने और झूठी खबरें फैलाने के आरोप लगे हैं. कैबिनेट मंत्री जांच की मांग कर रहे हैं, मामला गंभीर और देशद्रोह जैसा बताया जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. रेल यात्रियों को बड़ा झटका! बढ़ गया ट्रेनों का किराया, 25 दिसंबर की आधी रात से लागू
रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर की आधी रात से ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. 26 दिसंबर 2025 से स्लीपर, फर्स्ट क्लास, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी कोच में प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. हालांकि, उपनगरीय ट्रेन, मासिक सीजन टिकट और 215 किमी तक की सेकंड क्लास यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Bihar: फ्री पढ़ाई और सही मार्गदर्शन के साथ-साथ हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया
बिहार सरकार की PETC योजना पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी का मौका दे रही है. 36 जिलों के 38 केंद्रों पर 6 माह की कोचिंग, ₹3000 मासिक प्रोत्साहन, डिजिटल सुविधा और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्र अपने बड़े सपनों को साकार कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. Naxal Encounter: 1.1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश मुठभेड़ में ढेर, अमित शाह बोले- भारत जल्द होगा नक्सल-मुक्त
ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी गणेश उइके सहित छह नक्सली मारे गए. भाकपा (माओवादी) केंद्रीय समिति के सदस्य उइके ओडिशा में प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख था और उस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम था. सुरक्षाबलों की कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की और फिर से नक्सल मुक्त भारत की बात दोहराई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. Delhi Air Pollution: सुधार होने के बाद भी खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, AQI 234, इन दो जगहों पर सबसे ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई. लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और वायु गुणवत्ता में सुधार होकर यह बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई. गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान में 10वीं पास ही बन पाएंगे सरपंच, शैक्षणिक योग्यता लागू करने की तैयारी
राजस्थान में सरपंच और पार्षद बनना है, तो 10वीं पास होना जरूरी है. उससे कम पढ़ा-लिखा चुनाव नहीं लड़ पाएगा. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार चुनाव में शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने की तैयारी में है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. कर्नाटक में जारी है सत्ता संघर्ष? शिवकुमार ने खरगे से की मुलाकात, मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें तेज
कर्नाटक में सत्ता संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. 25-26-27-28-29-30 दिसंबर तक छाएगा घना कोहरा, आईएमडी ने जारी किया इन राज्यों के लिए कोल्ड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम का तल्ख तेवर दिखता रहेगा. कोहरा, शीत लहर और बारिश का दौर जारी रहेगा. भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 से 31 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में और 26,30 और 31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. गृह मंत्री के दावों को ठेंगा दिखा रहे बदमाश, इन चुनौतियों से कैसे निपटेंगे बिहार के ‘सम्राट’
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को एलान किया था कि बिहार जल्द ही बदमाश मुक्त राज्य बन जाएगा. लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा है क्योंकि बदमाशों ने गृह मंत्री के इस एलान के महज कुछ घंटे बाद ही समस्तीपुर में बीजेपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. नए साल में बदलेगा बिहार के इस रेलवे स्टेशन का लुक, 6 करोड़ की लागत से बनेगा हाई लेवल प्लेटफॉर्म
नए साल में रेलवे एक और सौगात पूर्णिया को देने वाला है. 2026 में शहर का पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को एक नया लुक मिलेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिविजन का अंतिम स्टेशन है. यह स्टेशन अब एनएसजी-3 ग्रेड में आता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. रोजगार से खेल तक! मनरेगा से बिहार में 4807 स्पोर्ट्स ग्राउंड, रनिंग ट्रैक और वालीबॉल कोर्ट
मनरेगा ने बिहार के गांवों की तस्वीर बदल दी है. रोजगार के साथ स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा मिला है. दो सालों में 4807 खेल मैदान बने हैं, जहां गांव के युवा फिटनेस, अनुशासन और खेल प्रतिभा निखार रहे हैं. ये मैदान अब गांवों में स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की नई पहचान बन चुके हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को दे डाली चेतावनी, बोले- उन्हे लाभ मिल चुका है
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि धार्मिक स्थलों के सामने अन्य धर्म का पाठ करना गलत है. बांग्लादेश-पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार पर दुख जताया. राज्यसभा सीट पर सफाई दी और एनडीए साथी उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत दी कि पहले मिले लाभ पर एतराज नहीं होना चाहिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. Dhurandhar Worldwide Collection: 20 दिन में 1000 करोड़ के करीब, जानें धुरंधर ने वर्ल्डवाइड कितना कमाया?
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 20 दिनों में 900 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की. जानिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. UP Police में कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई
यूपी पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कंप्यूटर ऑपरेटर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1352 पदों पर भर्तियां होंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. इस दिन से मिलेंगी WPL 2026 की टिकटें, जानें कहां और कैसे बुक करें ऑनलाइन
क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया है. फैंस 26 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट के दामों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. 2027 वर्ल्ड कप के लिए Virat Kohli पूरी तरह तैयार, 131 रन जड़ते ही चारों ओर शोर
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाते हुए तेज 131 रन जड़ अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. उनकी क्लासिकल पारी के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोहली और रोहित दोनों की वर्ल्ड कप 2027 खेलने की इच्छा रखते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से लागू होगा नया इनकम टैक्स कानून
टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है. 1 अप्रैल से नया सरलीकृत आयकर अधिनियम 2025 लागू होने जा रहा है, जो पुराने आयकर कानून 1961 की जगह लेगा. इसके साथ जीएसटी दरों में कटौती, आयकर छूट में बढ़ोतरी और सीमा शुल्क सुधारों पर भी जोर दिया गया है. सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और अनुपालन के अनुकूल बनाना है, जिससे उपभोग बढ़े और आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिले. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. Electric Kettle: इलेक्ट्रिक केतली महीने में कितनी बिजली पी जाती है? डेली पानी गर्म करते हैं तो जान लें हिसाब
इलेक्ट्रिक केतली आज के समय में एक जरूरी डिवाइस बन चुका है. इसके रहते घर में पानी या दूध गर्म करना झटपट हो जाता है. लेकिन अक्सर लोग ये नहीं सोचते कि केतली चलाने में कितनी बिजली खर्च होती है और इसका असर महीने के बिजली बिल पर कितना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. IGNOU में ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन पाने का मौका आ गया है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से जनवरी 2026 सेशन के लिए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
