नयी दिल्ली: हरिद्वार में कांवर मेला के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने इस दौरान श्रद्धालुओं की सहायता करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली-हरिद्वार विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, वहीं पुरानी दिल्ली-शामली और पुरानी दिल्ली-सहारनपुर सेवा का विस्तार 22 जुलाई से छह अगस्त तक हरिद्वार तक किया जाएगा.
अजमेर-हरिद्वार-अजमेर हफ्ते में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बागपत रोड स्टेशन पर इस अवधि के दौरान रुकेगी.