21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में शैक्षिक व धार्मिक संस्थानों पर आयकर छापे

बेंगलूर: आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बेंगलूर और गुलबर्गा स्थित कई शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों पर छापेमारी की.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद-कर्नाटक एजुकेशन सोसायटी के कार्यालय पर छापे मारे गए जो राज्यभर में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित कई संस्थान चलाती है. सूत्रों ने बताया कि संस्थान के मुखिया एवं पूर्व विधान […]

बेंगलूर: आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बेंगलूर और गुलबर्गा स्थित कई शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों पर छापेमारी की.

आधिकारिक
सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद-कर्नाटक एजुकेशन सोसायटी के कार्यालय पर छापे मारे गए जो राज्यभर में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित कई संस्थान चलाती है.

सूत्रों ने बताया कि संस्थान के मुखिया एवं पूर्व विधान पार्षद सशील जी नामोशी और सोसायटी समिति के कुछ सदस्यों के आवासों पर भी छापे मारे गए. बेंगलूर में मारे गए छापों में हेसरगट्ठा स्थित सप्तगिरि कॉलेज और डीजे हल्ली स्थित अंबेडकर कालेज शामिल हैं.

बीजीएस एजुकेशन ट्रस्ट भी आयकर अधिकारियों की निगाह में गया जिसे प्रभावशाली आदिचुंचनागिरि मठ द्वारा संचालित किया जाता है.छापे ऐसे समय मारे गए हैं जब मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रक्रिया जारी है.

पूर्व
मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं रहा है कि समाज सेवा कर रहे धार्मिक संगठनों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. यह अच्छा संकेत नहीं है. प्रदेश के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी आदिचुंचनागिरि ट्रस्ट पर छापे की निन्दा की और कहा कि वह सरकार के समक्ष मुद्दा उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें