इंफाल : मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल :आरआईएमएसएच: परिसर में उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली हथगोला फेंका. हालांकि इससे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.पुलिस ने आज बताया कि आरआईएमएसएच परिसर में स्थित इस संस्थान के निदेशक शेखरजीत सिंह के आधिकारिक आवास के पिछले हिस्से […]
इंफाल : मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल :आरआईएमएसएच: परिसर में उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली हथगोला फेंका. हालांकि इससे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.पुलिस ने आज बताया कि आरआईएमएसएच परिसर में स्थित इस संस्थान के निदेशक शेखरजीत सिंह के आधिकारिक आवास के पिछले हिस्से से उग्रवादियों ने कल यह हथगोला फेंका.
पुलिस ने साथ ही बताया कि उनका आवास घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.उन्होंने बताया कि यह विस्फोट इतना जोरदार था कि कुछ किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.उन्होंने बताया कि घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद लंफेल थाने से कुछ ही मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बाहर निकलने के सारे रास्ते को घेर कर लोगों की तलाशी और इलाके की छानबीन शुरु कर दी है.
पुलिस ने आशंका जताई कि उग्रवादी बच कर पास के लंगोल पहाड़ी क्षेत्र की तरफ भाग निकले होंगे.बीते चार–पांच महीनों में आरआईएमएसएच परिसर में हथगोले फेंकने की यह तीसरी घटना थी.