25 January Top 20 News: बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर, चाईबासा में 17 नक्सली ढेर, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

25 January Top 20 News: बांग्लादेश टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. आईसीसी ने बताया - ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड बांग्लादेश की जगह लेगा. स्कॉटलैंड को ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह लेने के लिए बुलाया गया है, जिसमें इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज भी शामिल हैं. झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 17 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को साफ कर दिया है कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब उनकी टीम हिस्सा नहीं लेगी. यह पूरा मामला तब बिगड़ा जब बांग्लादेश ने सुरक्षा का बहाना बनाते हुए भारत आने से साफ इनकार कर दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. क्या पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप? बांग्लादेश के समर्थन में उतरा PCB, ICC पर लगाया भेदभाव का आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकता है. ICC ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, इसके बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लौटने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा. उन्होंने ICC पर भेदभाव का आरोप लगाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कुल 17 नक्सली मारे गए हैं. इनमें 13 नक्सली इनामी थे, जिन पर कुल 4.49 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. ‘न लालू झुके, न तेजस्वी झुकेगा’, हार के बाद पहली बार RJD दफ्तर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, भितरघातियों को जमकर ललकारा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें जनता का आशीर्वाद मिला और 1.90 करोड़ वोट मिले. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Hazaribagh: प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, झड़प में 7 लोग घायल

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दिल कर दिया है. आंसू गैस के गोले छोड़ मामले को शांत कराया गया. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. NEET छात्रा मौत की गुत्थी AIIMS और SIT में उलझी, पोस्‍टमॉर्टम और इन्वेस्टिगेशन रिकॉर्ड अभी भी अधूरे!

छात्रा की संदिग्ध मौत पर AIIMS पटना की फॉरेंसिक रिपोर्ट अटकी. SIT ने पूरे साक्ष्य नहीं सौंपे, जांच पर उठे गंभीर सवाल. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर अपने स्टैंड पर अड़े, अजय राय ने दे दी ऐसी नसीहत

कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर ने सरकार की तारीफ की थी, जिससे कांग्रेस को मिर्ची लगी थी. पार्टी में विवाद बढ़ने के बावजूद थरूर अपने स्टैंड पर कायम है. जब अजय राय से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने थरूर को नसीहत दे डाली. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. जनगणना में जाति का जिक्र नहीं? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- बीजेपी की नीयत साफ नहीं

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जणगणना को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश ने दावा किया है कि अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है. सपा प्रमुख के इस दावे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला बोला. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. 2026 के बाद 2028 में लगेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, इस दिन दिखेगा, जानें इस साल की सभी पूर्णिमा की तारीख और उनके अंग्रेजी नाम

साल 2026 में चंद्रमा की कुल 15 स्पेशल गतिविधियां होने वाली हैं. इनमें 13 पूर्णिमा हैं, तो वहीं दो चंद्रग्रहण होंगे. इन सभी के अंग्रेजी में स्पेशल नाम भी हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन के पास धमाका, लोको पायलट घायल, रिपब्लिक डे से पहले सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कोलकाता-हावड़ा लाइन पर शुक्रवार रात 9 बजे के बाद विस्फोट हुआ. इसमें लोको पायलट घायल हो गया. इस घटना के बाद, 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियां और भी चौकन्नी हो गई हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. 26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने BKI मॉड्यूल पकड़ा, 5 गिरफ्तार

भारत के रिपब्लिक डे से पहले सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हैं. पंजाब पुलिस की अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल ने शुक्रवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 5 मॉड्यूल्स को गिरफ्तार किया. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. Kamaal R Khan Detained: गोलियां चलाने के बाद केआरके को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में बताया- बस बंदूक साफ कर रहा था

एक्टर केआरके को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक्टर ने फायरिंग के पीछे की वजह सामने रखी. पढ़ें आखिर एक्टर ने पुलिस को क्या बताया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. King Release Date: इस दिन रिलीज होगी ‘किंग खान’ की KING, साल के धमाकेदार क्लोजर बनेंगे SRK

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी किंग की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. मेकर्स ने साफ कह दिया है कि SRK इस साल के धमाकेदार क्लोजर बनने जा रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की एक झलक भी फैंस को दिखाई है. पढ़ें पूरी डिटेल्स.

14. Bihar Politics: रोहिणी आचार्य का CM नीतीश से सीधा सवाल-अपराधियों को डर क्यों नहीं?

सारण में नाबालिग से दुष्कर्म और पटना में युवती को जिंदा जलाने की घटनाओं ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन मामलों को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Maths में फुल मार्क्स का प्लान! CBSE 12वीं के लिए लास्ट 15 दिन का रिवीजन फॉर्मूला

मैथ्स एग्जाम से पहले घबराहट होना बिल्कुल नॉर्मल है, लेकिन आखिरी कुछ दिनों में सही तैयारी करके High Score कर सकते हैं. मॉक टेस्ट, पूरी नींद, टाइम मैनेजेमेंट बहुत जरूरी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. UGC के नए नियम पर मचा बवाल, जानिए क्यों ट्रेंड कर रहा है #StopDiscrimination

यूजीसी का नया बदलाव कई दिनों से ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है. कई लोग इसके खिलाफ हैं. स्टूडेंट्स से लेकर नेता तक इसे लेकर X पर फीडबैक दे रहे हैं. आइए, जानते हैं सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. क्या राज्यों की जेब पर भारी पड़ रहा है विकास? जानिए क्यों RBI ने घाटे के आंकड़े को बताया जरूरी

आरबीआई की नई रिपोर्ट बताती है कि राज्यों का घाटा 3.3% तक पहुंच गया है. जानिए कैसे बदलती आबादी और सरकारी कर्ज आपके भविष्य और देश की इकोनॉमी को प्रभावित करने वाली है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. PM Kisan: क्या आपके खाते में आएंगे ₹2000? लिस्ट से नाम कटने से पहले ऐसे बचाएं अपनी किस्त!

PM Kisan 22वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसानों को है. कहीं लिस्ट से आपका नाम तो नहीं कटा? घर बैठे मोबाइल से ऐसे करें ई-केवाईसी और स्टेटस चेक. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. ट्रंप की ‘अर्माडा’ Vs चीन की टेक्नीक: ईरान ने तैयार किया प्लान; क्या ड्रैगन के दम पर अमेरिका को चुनौती देंगे खामेनेई?

ईरान अपनी मिसाइल ताकत को चीन की मदद से बढ़ा रहा है. शॉर्ट और मीडियम रेंज मिसाइलें अमेरिकी और खाड़ी देशों के लिए खतरा हैं. इजरायल हमलों के बाद साइट्स की मरम्मत और नई मिसाइल टेक्नीक पर काम जारी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. Chatra: लापता दिव्यांग मुन्नी का शव नौकीबांध पहाड़ पर मिला, ईनाम की घोषणा के बाद भी सफलता नहीं; SIT भी फेल

चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव से लापता हुई दिव्यांग बच्ची मुन्नी कुमारी का शव मिला है. बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस के काम पर सवाल उठा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >