नागपुर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसस) प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे. दोनों के बीच इस मुलाकात में देश में राजनीतिक स्थिति और आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.
मोदी और भागवत के बीच होने जा रही इस मुलाकात से दस दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आरएसएस प्रमुख से यहां मुलाकात की थी.