नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सुशासन, विकास, भ्रष्टाचार और घोटालों जैसे मुद्दों से बचने के लिए राजनीतिक बहस को निम्न स्तर पर ले जा रही है.
उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने राजनीतिक संवाद को विकास और सुशासन के मुद्दों पर लाने की लाख कोशिशें की लेकिन हम सफल नहीं हुए, क्योंकि कांग्रेस बहस को बहुत निम्न स्तर पर ले आई है.’’ मोदी पर कांग्रेस के प्रहार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने की बजाय वे उनसे गुजरात के बारे में प्रश्न कर रहे हैं. ..आप प्रश्नों का उत्तर प्रश्नों से नहीं कर सकते हैं.’’
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस बोधगया विस्फोट, उत्तराखंड के राहत और पुनर्वास कार्यो, मंहगाई, भ्रष्टाचार और रुपए के मूल्य में आई ‘ऐतिहासिक’ गिरावट आदि के बारे में बात करेगी लेकिन सत्तारुढ़ दल सिर्फ और सिर्फ मोदी की बात कर रहा है. ‘‘कांग्रेस मोदी-भय और ‘नामो-निया’ से अक्रांत है.’’कांग्रेस के ‘धर्मनिरपेक्षता के बुर्का’ में छिपने की मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी ने कहा इस टिप्पणी का तात्पर्य यह था कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस हमेशा छद्म धर्मनिरपेक्षता की आड़ लेती है.