लेह : भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने और निगरानी कैमरा ले जाने के कुछ दिनों के बाद ही चीन की सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने 11 जुलाई को लद्दाख के चुमार सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया. पीएलए हेलिकॉप्टरों ने चुमार सेक्टर में 11 जुलाई को सुबह में करीब आठ बजे भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया और कुछ समय तक उड़ान भरने के बाद वापस लौट गया.
अलबत्ता, सेना सूत्रों ने घटना को तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का दो हेलिकॉप्टर भारतीय वायुक्षेत्र के निकट उड़ रहा था और यह हमारे क्षेत्र के भीतर नहीं आया था. सूत्रों के मुताबिक, दोनों चीनी हेलिकॉप्टर इलाके की टोह ले रहे थे. रक्षा मंत्री एके एंटनी के चीन के दौरे के ठीक बाद यह घटना हुयी, जहां दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब शांति सुनिश्चित करने के प्रावधानों पर चर्चा की.
17 जून को एक घटना सहित चुमार में घुसपैठ की कुछ घटनाएं हुयी है, जहां चीनी सैनिक, सेना की ओर से पीएलए सैनिकों की गश्ती पर नजर रखने के लगाए गए एक निगरानी कैमरा ले गए. लेह से करीब 300 किलोमीटर दूर चुमार वही इलाका है जहां चीनी सैनिकों ने सीमा चौकी पर लगे कैमरा की तारों को काटने के अलावा कुछ बंकरों को ध्वस्त कर दिया था.