मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर स्थिति तनावूपर्ण हो गई, जब भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों ने इसपर एतराज किया.प्रशासन ने आज भाजपा और हिन्दू संगठनों के नेताओं से वार्ता कर मुद्दे का समाधान निकालने की बात कही है. ऐहतियात के तौर पर शहर के संवेदनशील इलाकों […]
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर स्थिति तनावूपर्ण हो गई, जब भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों ने इसपर एतराज किया.प्रशासन ने आज भाजपा और हिन्दू संगठनों के नेताओं से वार्ता कर मुद्दे का समाधान निकालने की बात कही है. ऐहतियात के तौर पर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है.
भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कल रात शहर के शिवचौक इलाके में प्रदर्शन किया. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हलका लाठीचार्ज करना पड़ा.जिला कलक्टर रणदीप रिनवा ने आज बताया कि हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा और अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच जिला अधिकारियों और दोनो समुदायों के सदस्यों के बीच विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि शिवचौक इलाके में दिन के समय नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.
भाजपा के स्थानीय विधायक राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा विरोध सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर नहीं है, बल्कि वहां आने वाले बाहरी लोगों से है, जो नमाज पढ़ने के बाद इलाके में हंगामा करते हैं.’’