कटक : पुरी में एक श्रद्धालु का कल शाम पैर कट जाने के बाद उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. 25 वर्षीय भ्रमरबार भोई का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने संकेत दिए कि उन्हें कुछ दिन और निगरानी में रखा जाएगा और कृत्रिम पैर लगाने के उपाय किए जाएंगे.
पुरी में कल शाम भगवान जगन्नाथ के रथ के पहियों के नीचे भ्रमरबार का पैर आ गया था. सूत्रों ने कहा कि उन्हें तुरंत पुरी जिला मुख्यालय के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सड़ाव की आशंका को देखते हुए उनका पैर काट दिया क्योंकि हड्डियां कुचल चुकी थीं.