नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उच्चतम न्यायालय में सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है, इसलिए कथित घोटाले के समय कोयला मंत्री का कार्यभार देख रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
पार्टी ने उस समय के कोयला ब्लाक आवंटनों को रद्द करने तथा पीएमओ के संबंधित कंप्यूटर जब्त करने की भी मांग की.पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, घोटाले का पर्दाफाश हो चुका है. इस घोटाले पर पर्दा डालने का सरकार का निर्लज्ज प्रयास बताता है कि इसमें सत्तारुढ़ दल के बडे नेता शामिल हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर आवंटन को स्वयं प्रधानमंत्री ने मंजूरी दी जो कि उस समय कोयला मंत्री भी थे. उन्होंने कहा, ऐसे में भाजपा मांग करती है कि आज तक जिन बातों का पर्दाफाश हो चुका है वह (प्रधानमंत्री) उसकी जिम्मेदारी लेते हुए फौरन अपने पद से इस्तीफा दें और साथ उन सारे कोयला ब्लॉक आवंटनों को रद्द किया जाये.
भाजपा ने कहा, सरकार पूर्व में और वर्तमान में इस घोटाले की जांच में जो सारी बाधाएं डाल रही है वह केवल प्रधानमंत्री को बचाने के लिए हैं, क्योंकि उसे भय है कि अंतत: जांच प्रधानमंत्री के दरवाजे पर ही पंहुचेगी.
जावडेकर ने कहा कि जांच में बाधा डालने के लिए सरकार सीबीआई को संबंधित फाइलें और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रही है. ऐसे में सीबीआई को प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय के संबंधित कंप्यूटरों को जब्त करके उनसे डाटा निकालना चाहिए.