इंफाल: भारत-म्यामां सीमा के निकट सुरक्षा चौकियों पर उग्रवादियों ने हमला किया और मणिपुर में उनके तथा सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुयी.अधिकारियों ने आज बताया कि चंदेल जिले के दूर-दराज वाले अगेजंग पहाड़ी इलाके में 35 वें असम राइफल की एक चौकी को लगभग 100 उग्रवादियों ने घेर लिया.
जबाव में अर्धसैनिक बलों ने भी गोलीबारी की और यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चलती रही. उन्होंने बताया कि उग्रवादी जंगल की ओर भाग गये.इस हमले में सुरक्षा बलों की तरफ से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है
एक अन्य संगठन के उग्रवादियों ने कल भारत-म्यामां सीमा के बेहियांग इलाके में गश्त कर रहे 39 वीं असम राइफल जवानों के चौकी के निकट एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया.