मल्कानगिरि : ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में कथित तौर पर पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में माओवादियों ने दो स्थानीय नेताओं को अगवा कर उनकी हत्या कर दी.
माओवादियों के एक गुट ने बबनपाली गांव के रमेश कबासी और निकट के नरेश ढाली को कल रात कलिमेला इलाके में अगवा कर लिया. पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि उनका शव बेजानवाड़ा बाजार के निकट पाया गया. दोनों की सिर काटकर हत्या की गयी.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बीजद उम्मीदवार के रुप में पिछला जिला परिषद चुनाव लड़े नरेश और ग्राम प्रमुख रमेश के बारे में माओवादियों को संदेह था कि वे पुलिस के लिए मुखबिरी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘’हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.’’ सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरु किया है.