चंडीगढ़: पंजाब के कांडी इलाके में जल की कमी की समस्या को दूर करने के प्रयास के तहत प्रदेश सरकार ने सिंचाई के लिए 280 नए नलकूपों के लिए अनुमति दी है.
राज्य के सिंचाई मंत्री जनमेज सिंह सेखों ने आज यहां इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार उस क्षेत्र के विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है ताकि उसे भी राज्य के अन्य क्षेत्रों के स्तर पर लाया जा सके. उन्होंने कहा कि 280 नलकूपों के लिए सिंचाई विभाग जल्दी ही निविदा जारी करेगा. इस पर 108 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है. इनमें से 140 नलकूप इस साल सितंबर के अंत तक तैयार हो जाएंगे. शेष नलकूप अगले साल मार्च तक तैयार हो पाएंगे.