नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांबिया के एक नागरिक को एक करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया. घटना कल रात की है जब सीआईएसएफ के दस्ते ने जांबिया के नागरिक को आईजीआईए के टर्मिनल थ्री पर संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया. उसकी पहचान फिरी एलियाजा (29) के रुप में हुई है. दुबई के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले उसकी गिरफ्तारी हुई.
जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने उसके थैले से दस किलोग्राम मादक पदार्थ मेथाक्वालोन बरामद किया. इलियाजा दो जुलाई को भारत पहुंचा था और वह यहां पर्यटन वीजा पर आया था.
काला बाजार में मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है.सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि यात्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंपा गया है.