11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिवंडी हादसा: मृतकों की संख्या छह हुई

ठाणे : भिवंडी कपड़ा फैक्टरी की इमारत गिरने के मामले में तीन और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है. पुलिस ने आज यहां बताया कि कपड़ा फैक्टरी की दो मंजिला इमारत के मलबे में से बीती रात दो शव बरामद हुए और आज सुबह सफाई के दौरान […]

ठाणे : भिवंडी कपड़ा फैक्टरी की इमारत गिरने के मामले में तीन और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है. पुलिस ने आज यहां बताया कि कपड़ा फैक्टरी की दो मंजिला इमारत के मलबे में से बीती रात दो शव बरामद हुए और आज सुबह सफाई के दौरान एक शव मिला.

भिवंडी के कल्हेर गांव में अरिहंत कंपाउंड परिसर में बीआईजी कपड़ा फैक्टरी और इसके कई गोदाम थे. यह इमारत कल गिर गयी जिसमें मरने वालों की संख्या छह हो गई है. हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. बाद में बरामद तीन शवों में से दो की पहचान मोहम्मद मंसूर (22 वर्ष) और मिराज शेख (30 वर्ष) के रुप में हुई है. दोनों ही बीआईजी कपड़ा फैक्टरी में काम करते थे.

नारपोली के पुलिस इंस्पेक्टर डी बी पाटिल ने बताया कि पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में छह व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में फैक्टरी के मालिक देढिया ब्रदर्स और इमारत के आर्कीटेक्ट तथा निर्माता के नाम शामिल हैं.

बहरहाल, हादसे के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. करीब 12 दमकल वाहनों और रक्षा विभाग और होमगार्ड के जवानों ने मिल कर राहत एवं बचाव अभियानों को अंजाम दिया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का दल भी मौके पर पहुंचा. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि मलबा हटाने का काम आज भी होगा. इमारत ध्वस्त होने का कारण लगातार बारिश को बताया जा रहा है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

जिला कलेक्टर पी वेलरासु, भिवंडी निजामपुर सिटी नगर निगम आयुक्त अच्युत हांगे और ठाणे के पुलिस आयुक्त के पी रघुवंशी ने कल मौके पर जा कर बचाव अभियान का जायजा लिया.

जिले में हाल ही में इमारत गिरने की यह तीसरी घटना है. इस साल अप्रैल में मुंब्रा इलाके के शीलफाटा में एक इमारत गिरने से 74 लोगों की जान गयी. पिछले माह ठाणे जिले के मुंब्रा शहर में तीन मंजिला एक इमारत गिर जाने से 10 लोगों की मृत्यु हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें