इंदौर : पाकिस्तान की जेल में कैदियों के बर्बर हमले में बुरी तरह जख्मी भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के इलाज के दौरान दम तोड़ने पर आज यहां भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा.
दोनों सियासी दलों के कार्यकर्ताओं ने सरबजीत की मौत पर पाकिस्तान के पुतले फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया. शहर भाजपा अध्यक्ष शंकर लालवानी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पलासिया क्षेत्र में पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरबजीत की मौत के लिये पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पड़ोसी देश के खिलाफ तीखी नारेबाजी भी की.
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरबजीत की मौत पर पाकिस्तान के खिलाफ राजबाड़ा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाय-हाय के नारों के बीच पड़ोसी मुल्क का पुतला फूंका.