चेन्नई: वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू की बेटी को कथित तौर पर फोन कर तंग करने के आरोप में गिरफ्तार एक इंजीनियर को आज एक अदालत ने जमानत दे दी.
प्रधान सत्र न्यायाधीश जी चोकालिंगम ने नायडू की बेटी और कारोबारी दीपा वेंकट की शिकायत पर 22 जून को गिरफ्तार रमेश कुमार की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया.
पुलिस की साइबर अपराध शाखा को अपनी शिकायत में वेंकट ने कहा था कि उन्हें अक्सर एक विशेष मोबाइल नंबर से ‘अश्लील और अपमानजनक’ कॉल आता है.