कुड्डालोर, तमिलनाडु: मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) के कर्मचारियों ने नवरत्न पीएसयू में अपने शेयर के पांच प्रतिशत के विनिवेश के केंद्र के फैसले के खिलाफ आज रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है.
एनएलसी और ट्रेड यूनियन के अधिकारियों ने बताया कि तीन लिग्नाइट खदान और एनएलसी से जुड़े बिजली संयंत्रों में अनुबंध पर काम करने वाले 13,000 कर्मचारियों सहित करीब 30,000 कामगारों ने रात के करीब नौ बजे से काम रोक दिया है. हालांकि, उप प्रबंधक (प्रोजेक्ट) जी कृष्णमूर्ति ने बताया कि एनएलसी के करीब 7,000 इंजीनियर और अधिकारी हड़ताल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
द्रमुक से जुड़े लेबर प्रोगेशिव फ्रंट के महासचिव एस राजावन्नियन ने कहा कि जब तक केंद्र अपना फैसला वापस नहीं लेगा, हड़ताल जारी रहेगी.