नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने ‘जी न्यूज’ चैनल के कैमरामैन शिव शंकर यादव की वह अर्जी आज खारिज दी जिसमें कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पिछले साल एक संवाददाता सम्मेलन में यादव को चोटिल किया और उनके कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया.
अदालत ने यह कहते हुए यादव की अर्जी खारिज कर दी कि कथित घटना की वीडियो क्लीपिंग में यह नहीं दिखाई दे रहा कि उन्हें थप्पड़ मारा गया. क्लीपिंग में सिर्फ यह दिख रहा है कि जिंदल ने उन्हें धक्का दिया. यह वीडियो क्लीपिंग खुद यादव ने अदालत में पेश की थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विजेता सिंह ने कहा, ‘‘यदि गौर से देखा जाए तो वीडियो क्लीपिंग में यह नहीं दिखाई देता कि शिकायतकर्ता (यादव) को थप्पड़ मारा गया या उनका कैमरा जानबूझकर तोड़ने की कोशिश की गयी.’’
मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘वीडियो में सिर्फ इतना ही दिखाई देता है कि आरोपी (जिंदल) ने शिकायतकर्ता को धक्का दिया.’’ अदालत ने कहा, ‘‘हर शख्स का यह हक है कि उसे मीडिया कवर करे या न करे और जिस तरह के मामले पर विचार किया जा रहा है वह शिकायतकर्ता के पेशे से जुड़ी परेशानी है.’’