23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप’ के करोड़पति

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कल तक दूसरी पार्टियों के नेताओं और करोड़पतियों की पोल खेलने के लिए जाने जाते थे मगर आज उनकी पार्टी ही करोड़पतियों को टिकट देकर चर्चे में है. उन्हें बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े लोगों से भी कोई दिक्‍कत नहीं है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा […]

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कल तक दूसरी पार्टियों के नेताओं और करोड़पतियों की पोल खेलने के लिए जाने जाते थे मगर आज उनकी पार्टी ही करोड़पतियों को टिकट देकर चर्चे में है. उन्हें बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े लोगों से भी कोई दिक्‍कत नहीं है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो करोड़पति हैं.

‘आप’ (आम आदमी पार्टी) का एक प्रत्याशी एमबीबीएस ग्रैजुएट है जो अब दूध का बिजनेस करता है. ‘आप’ ने एक और करोड़पति किसान को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया को वसुंधरा इन्क्लेव में अपने फ्लैट की कीमत पता नहीं है. वसुंधरा इन्क्लेव दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर है. केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहली दो लिस्टो में नामों को देखकर आप हैरत में पड़ सकते हैं कि क्या यह उन्हीं केजरीवाल की पार्टी है जो करोड़पतियों और अमीरों को आए दिन आड़े हाथों लेते रहते थे.

70 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के तरफ से अब तक 20 कैंडिडेट फाइनल किए जा चुके हैं. इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और शाजिया इल्मी भी हैं. इन लोगों के साथ केजरीवाल की संपत्ति भी 1 करोड़ से ज्यादा है. गुड़गांव में केजरीवाल के फ्लैट की कीमत एक करोड़ है तो 70 लाख रुपए की कीमत का गाजियाबाद इंदिरापुरम में एक प्लॉट है. फिलहाल केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी में अपनी पत्नी के साथ सरकारी आवास में रहते हैं. दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर वह अभी अपना अड्रेस इ-ब्लॉक सुंदर नगर बताते हैं. केजरीवाल ने नई दिल्ली से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सिसोदिया ईस्ट दिल्ली के पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे. इन्होंने दो फ्लैट होने की बात कही है, एक गाजियाबाद में और एक दिल्ली में. हालांकि सिसोदिया फ्लैट का मार्केट वैल्यू बताने से बच रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक के सबसे अमीर प्रत्याशी गुलाब सिंह हैं. इनकी संपत्ति 7.5 करोड़ के करीब है. गजानंद बवाना से ‘आप’ के झंडा थामे हुए हैं जो दूसरे सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. इनके पास 8 प्लॉट और तीन कारें हैं. इनकी कुल संपत्ति 5.96 करोड़ की है. गजानंद 10 सालों से कांग्रेस के कायर्कता रहे हैं. डॉ. जयप्रकाश लोहिया से मेडिकल ग्रैजुएट और फिलहाल दूध के बिजनस में लगे एक शख्स को ‘आप’ ने राजौरी गार्डेन से कैंडिडेट बनाया है. इन्होंने 2012 में एनसीपी के टिकट से एमसीडी की चुनाव लड़ा था. इन्होंने अपनी 5.5 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है. कपिल मिश्रा को करवाल नगर विधासभा क्षेत्र के लिए ‘आप’ ने कैंडिडेट के रूप में चुना है. कपिल की फैमिली का बीजेपी से मजबूत कनेक्शन है. इनकी मां बीजेपी पार्षद हैं तो इनकी पत्नी कॉलेज यूनियन का चुनाव एबीवीपी से लड़ चुकी हैं. कपिल और इनके पिता बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान से भी जुड़े रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें