शिमला: किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के शालखार मतदान केंद्र के ज्यादातर मतदाताओं ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान का बहिष्कार किया.
मतदाताओं ने 27 जून को मतदान का बहिष्कार किया था और मतदान को रोक दिया गया था क्योंकि तनाव बढ़ गया था. पुनर्मतदान के लिए आज की तारीख निर्धारित की गई थी. हालांकि, 313 में से सिर्फ 23 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया क्योंकि बारिश प्रभावित जिले में राहत अभियान के दौरान कथित अनदेखी से उनमें से ज्यादातर नाराज थे.
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्हें विमान से वहां से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई और वे 12 दिनों तक गांव में फंसे रहे.