इंफाल : मणिपुर के बिशेनपुर जिले के कैबुल लामजाओ नेशनल पार्क में ताजा गणना में दुर्लभ प्रजाति के सींग वाले 204 हिरनों का पता चला है.
राज्य के वन मंत्री टी देवेंद्र ने कांग्रेस सांसद एस बीरा के एक सवाल के जवाब में सदन में यह जानकारी दी. स्थानीय तौर पर संगाई नाम से पुकारे जाने वाला यह हिरन केवल कैबुल लामजाओ नेशनल पार्क में ही पाया जाता है.
शिकार रोकने के लिए पिछले साल चेक पोस्ट बनाए गए थे. दुर्लभ प्रजाति के इन हिरनों के प्रति जागरुकता बढाने के लिए पार्क के आसपास अभियान भी चलाया गया.