21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशरतजहां एनकाउंटर मामले में मोदी की मुसीबत बढ़ी

नयी दिल्ली : इशरतजहां एनकाउंटर मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. तहलका पत्रिका ने दावा किया है कि मोदी को एनकाउंटर की खबर थी. कांग्रेसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाला है. माना जा रहा है कि वह इस मामले में […]

नयी दिल्ली : इशरतजहां एनकाउंटर मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. तहलका पत्रिका ने दावा किया है कि मोदी को एनकाउंटर की खबर थी.

कांग्रेसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाला है. माना जा रहा है कि वह इस मामले में नरेंद्र मोदी समेत, अमित शाह को भी आरोपी बनाए जाने की मांग करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआइ मोदी और अमित शाह का नाम चार्जशीट में शामिल कर सकती है.
उधर इशरत जहां मुठभेड़ मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है.

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने एक वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस के आला अफसर के हवाले से लिखा है कि इस मुठभेड़ की जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके करीबी अमित शाह और सरकार में शामिल कई को थी.

इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआइ भी नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह का नाम चार्जशीट में शामिल कर सकती है. कुछ पुलिसवालों के बयानों को इसका आधार बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि 15 जून 2004 को अहमदाबाद में इशरत जहां, जावेद शेख, अमजद अली राणा और जीशान को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था.

इशरत जहां मामले में अपना नाम घसीटे जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें सीबीआइ का डर दिखाने की कोई जरूरत नहीं हैं वह सीबीआइ का सच बखूबी जानते हैं. लिहाजा वह इससे डरते भी नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें