21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई को मिलेगी स्वायत्तता

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्वायत्तता देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली मंत्रियों के समूह के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक, इससे देश की प्रमुख जांच एजेंसी वित्तीय रूप से और स्वायत्त होगी और जांच कार्यो के संचालन में […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्वायत्तता देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली मंत्रियों के समूह के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी.

सूत्रों के मुताबिक, इससे देश की प्रमुख जांच एजेंसी वित्तीय रूप से और स्वायत्त होगी और जांच कार्यो के संचालन में बड़े पैमाने पर आजादी मिलेगी.
सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के समूह ने सीबीआई को बाहरी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए उसके जांच कार्यों की निगरानी के लिए सेवानिवृत न्यायधीशों की एक समिति का गठन करने का सुझाव दिया.

कोयला ब्लॉक आवंटन अनियमितता की जांच कर रही एजेंसी की रिपोर्ट में सरकार की ओर से कथित फेरबदल पर सुप्रीम कोर्ट के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद मंत्रियों के समूह का गठन किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सीबीआई को पिंजड़े में बंद तोता कहा था और एजेंसी को स्वायत्त बनाने के बारे में उपाय सुझाने के लिए 10 जुलाई तक का समय दिया था. कोयला ब्लॉक मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें