नागपुर : मध्यप्रदेश के सियोनी जिले के घनसौर में बलात्कार की शिकार पांच वर्षीय पीडि़ता बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने आज कहा कि दोषी को ऐसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि कोई भी भविष्य में ऐसा घृणित काम करने की हिम्मत न कर सके.
मायो अस्पताल परिसर में मृतका की मां ने भावुक होकर कहा, बलात्कार के दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उसे सार्वजनिक रूप से जिंदा जला देना चाहिए. मृतका के शव को पोस्टमार्टम से पहले मायो अस्पताल में रातभर के लिए रखा गया था.
नौ दिन तक जिंदगी की लड़ाई लड़ने वाली इस बच्ची की मौत कल शाम को हृदयगति रुकने से हो गई. बच्ची के माता-पिता को उसका शव आज सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद मिला.
इसके बाद वे लोग पुलिस निरीक्षक एस वर्थी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस के एक दल के साथ सियोनी के लिए रवाना हो गए. मृतका अपने परिवार की चौथी बच्ची थी. उसके साथ बीते 17 अप्रैल को 35 वर्षीय फिरोज खान ने कथित रुप से बलात्कार किया था. फिरोज को 23 अप्रैल को बिहार के भागलपुर जिले के हुसैनाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था.
लड़की का उपचार पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था और उसके बाद उसे जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसके बाद 20 अप्रैल को उसे हवाई मार्ग से नागपुर लाया गया था.