नई दिल्ली : बाढ से तबाह उत्तराखंड के केदारनाथ और अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मदद करेगा.
संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने आज यहां कहा, ‘‘एएसआई को इस तरह के जीर्णोद्धार के काम का न सिर्फ भारत का बल्कि कंबोडिया का भी अनुभव और विशेषज्ञता है.’’ राहत और बचाव अभियान संपन्न होने के बाद सदियों पुराने मंदिरों और अन्य स्थलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए मंत्रालय एएसआई विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘टीम राज्य सरकार की मदद से जीर्णोद्धार काम के लिए एक खाका तैयार करेगी.’’