18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपाल की गिरफ्तारी पर दोपहर बाद तक के लिए अदालत का फैसला सुरक्षित

चंडीगढ/हिसार: विवादस्पद संत रामपाल अदालत की अवमानना के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए. उनके वकील ने कहा कि वे बीमार हैं, ऐसे में उन्हें पेशी के लिए और समय दिया जाये. उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने रामपाल को पेशी के लिए आज की समय सीमा दी […]

चंडीगढ/हिसार: विवादस्पद संत रामपाल अदालत की अवमानना के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए. उनके वकील ने कहा कि वे बीमार हैं, ऐसे में उन्हें पेशी के लिए और समय दिया जाये. उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने रामपाल को पेशी के लिए आज की समय सीमा दी थी. इस बीच हरियाणा सरकार ने अदालत की दो सदस्यीय खंडपीठ को बताया कि वे अदालत का आदेश पारित करने के लिए कदम उठा रही है. लेकिन उसे हर कदम सावधानी से उठाना है, क्योंकि हिसार जिले के बरवाला स्थित स्वयंभू संत के सतलोक आश्रम में बडी संख्या में महिलाएं व बच्चे हैं. अदालत ने आज दोपहर बाद तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने स्वयंभू संत रामपाल को गिरफ्तार करने में विफल रहने पर हरियाणा सरकार व राज्य प्रशासन को फटकार लगायी. अदालत ने कहा कि संत रामपाल ड्रामा कर रहे हैं और खुद के बचाव के लिए महिलाओं व बच्चों को ढाल बना रहे हैं. अदालत ने रामपाल के अस्वस्थ होने की दलील को खारिज कर ऐसी दलील नहीं देने को कहा.

इससे पहले, स्वयंभू संत रामपाल के समर्थकों ने आज उन्हें अस्वस्थ बताते हुए कहा कि वे पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में आज पेश नहीं हो सकेंगे. अदालत में उनकी पेशी का आज आखिरी दिन था. पूर्व में भी वे दो बार अदालत की अवमानना कर चुके हैं.

सतलोक आश्रम में उनके एक प्रवक्ता ने कहा कि कल रात उनकी स्वास्थ्य जांच हुई और वे चंडीगढ जाने की स्थिति में नहीं हैं. हां, वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हो सकते हैं. उनके प्रवक्ता राज कपूर के अनुसार, वे यात्र करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में चिकित्सा प्रमाण पत्र देंगे, जो कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम अदालत में उनके स्वास्थ्य ठीक होने तक दूसरी तारीख की मांग करेंगे.

इससे पहले,हरियाणा के हिसार में रामपाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बडी चुनौती बन गयी थी. रामपाल कथित रूप से संत हैं और आसपास के राज्यों में उनके हजारों समर्थक हैं. रामपाल ने अबतक दो बार कोर्ट के आदेश की अवमानना कर दी है.
पूर्व मेंउनके भाई ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि संत रामपाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे कब तक ठीक होंगे डॉक्टर इस बारे में कुछ पक्का नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हृदय संबंधी परेशानी है, इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी गिरफ्तारी की जगह वीडियो कान्फ्रेंसिंग हो. आश्रम के बाहर पुलिस के जमावडे पर उन्होंने कह कि हम कोई उग्रवादी नहीं हैं कि पुलिस इस तरह उन्हें पकडेगी. उन्होंने यह भी सफाई दी कि उनके भाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं कर रहे हैं और आठ साल से कोर्ट में पेशी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रामपाल के करीब 10 हजार समर्थक आश्रम के अंदर डटे हुए हैं. साथ ही करीब 20 हजार कमांडो भी उनकी गिरफ्तारी रोकने के लिए तैनात हैं. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए आश्रम के आसपास दंगा निरोधी दस्ता, एंबुलेंस आदि का इंतजाम किया गया है.संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
रामपाल की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस के अलावा आरएएफ, सीआरपीएफ जवान मौके पर तैनात हैं. आश्रम के आसपास तैनात महिला समर्थकों को देखते हुए महिला पुलिस को बुला लिया गया है.पुलिस को रामपाल की गिरफ्तारी में समर्थकों की ओर से दिक्कतें पैदा करने की आशंका है. रामपाल के समर्थक आश्रम के बाहर लाठी डंडों से लैसे हैं. बढते तनाव के बीच पुलिस ने पूरे इलाके में धारा144 लगा दी है.
आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. तनाव बढता देख हिसार चंडीगढ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. रामपाल को सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को रामपाल से शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी अवरोध के अदालत में पेश होने की अपील करते हुए कहा कि हर किसी को न्यायिक तंत्र की गरिमा को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए. हिसार जिला प्रशासन ने आश्रम के आसपास के स्कूलों तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
रामपाल पर 2006 में एक हत्या में संलिप्तता का आरोप है. इस मामले में अदालत ने उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया था और पूछा था कि 2006 के हत्या के एक मामले में उनकी जमानत क्यों नहीं रद्द कर दी जाये. सुरक्षा बलों द्वारा शनिवार को आश्रम के सामने फ्लैग मार्च किया गया था. प्रशासन ने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने को एहितियातन कह दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें