21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुम्बई में इमारत गिरने से सात लोग मारे गए

मुम्बईः मुम्बई के दहिसर उपनगरीय इलाके में शनिवार को एक इमारत के धराशायी होने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. इस घटना से मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में खराब आवासीय स्थिति एक बार फिर सामने आयी है. इस वर्ष अप्रैल के बाद से यह चौथी ऐसी घटना […]

मुम्बईः मुम्बई के दहिसर उपनगरीय इलाके में शनिवार को एक इमारत के धराशायी होने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

इस घटना से मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में खराब आवासीय स्थिति एक बार फिर सामने आयी है. इस वर्ष अप्रैल के बाद से यह चौथी ऐसी घटना है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत ‘पीयूष’ सुबह साढ़े छह बजे धराशायी हुई. मलबे में फंसे अधिकतर स्थानीय सब्जी विक्रेता हैं. स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने इमारत को दो वर्ष पहले ही खाली करा दिया था क्योंकि उसकी हालत बेहद जजर्र थी.

दहिसर से शिवसेना विधायक विनोद घोसालकर और स्थानीय कांग्रेस सांसद संजय निरपम ने घटनास्थल का दौरा किया. घोसालकर ने कहा कि इमारत को दो वर्ष पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि नगर निगम अधिकारियों ने उसे ‘जजर्र’ घोषित कर दिया था. उसका फिर से पुनर्निर्माण किया जाना था लेकिन बिल्डर और फ्लैट मालिकों के बीच मुकदमेबाजी के चलते उसका निर्माण बीच में अटक गया. इसी बीच स्थानीय श्रमिकों और विक्रेताओं ने उसमें शरण ले ली.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें