सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में विगत 15 दिनों से लापता एक मुंशी का शव आज ढमोला नदी से बरामद हुआ.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत मदनपुरी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय नरेन्द्र गुप्ता, जो गदनपुरा गांव में खनन करने वाली एक कंपनी में मुंशी का काम करते थे, वह 15 दिन पूर्व अपने काम पर गए थे और जब रात तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिजन ने उनके कार्यालय में सम्पर्क किया.
यादव ने आगे बताया कि नरेन्द्र के कार्यालय से पता चला कि वह ड्यूटी पूरी करने के बाद एक ट्रक में सवार होकर सहारनपुर चले गए थे पर उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. आज ढमोला नदी से नरेन्द्र का शव बरामद हुआ.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.