मुंबई : मस्कट से कुआलालंपुर जा रहे ओमान एयर फ्लाइट के एक विमान को बम की अफवाह के बाद यहां आपातकालीन स्थिति में उतारा गया
विमान सुरक्षित तरीके से उतरा और विमान को एकांत स्थान पर ले जाया गया.
मुंबई हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि मस्कत से कुआलालंपुर जा रहे ओमान एयर फ्लाइट के विमान ने बम की अफवाह के बाद यहां दोपहर एक बजकर 47 मिनट पर आपातकालीन लैंडिंग की. विमान को एकांत स्थान पर ले जाया गया.