बांदा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के असहयोग के कारण सूबे की बहुत सी विकास परियोजनाएं अधूरी पड़ी है.
मुख्यमंत्री ने आज यहां 12वीं पास बच्चों को लैपटाप वितरण के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने जहां एक ओर हाथियों की मूर्तियों पर करोड़ों रुपये खर्च करके सरकारी खजाने को लूटा है, वहीं केंद्र सरकार ने असहयोग का रवैया अपना रखा है, जिसके कारण प्रदेश में अधूरी पड़ी परियोजनाएं पूरी नहीं हो पा रही हैं.’’
प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि केंद्र सरकार भरपूर कोयले की आपूर्ति कर दे तो बिजली का संकट बहुत हद तक हल हो जायेगा, मगर ऐसा हो नहीं रहा है.मुख्यमंत्री ने छात्रों को दिये जा रहे लैपटाप को विपक्षी दलों द्वारा झुनझुना बताये जाने पर कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे पूरे कर रही है और भरोसा जताया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता विरोधी दलों को माकूल जवाब देगी.