लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में भीषण बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही पर चिंता व्यक्त करते हुए इस दैवीय आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है.
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद उत्तराखंड सरकार को देने की घोषणा करते हुए कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा.
उन्होंने लोगों से इस दैवीय आपदा से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार को अधिक से अधिक मदद उपलब्ध कराने की अपील की है.