नयी दिल्ली: भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में दिल्ली इकाई में दरार खुलकर उजागर हो गई.
मंगलवार को यहां हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता नरेंद्र मोदी के भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख बनने पर एक बधाई प्रस्ताव लाना चाहते थे, जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने नकार दिया.
भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता राज्य कार्यकारिणी में प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोयल ने यह कहते हुए उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी कि इसकी आवश्यकता नहीं है.
गुप्ता के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह गोयल के इस रवैये से खासे नाराज हैं. उन्हें लगता है कि गोयल ने उनका प्रस्ताव खारिज करते हुए ‘आवश्यक शिष्टाचार’ नहीं दिखाया.