नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के पांच नये मंत्रियों-ऑस्कर फर्नांडीज, शीशराम ओला, गिरिजा व्यास, ईएमएस नचियप्पन और माणिकराव गावित ने आज अपने अपने मंत्रलयों का प्रभार संभाला.
कल आठ नये चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. फर्नांडीज ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के तौर पर कामकाज संभालते हुए कहा कि वह रकी हुई परियोजनाओं के लिए तेजी से पर्यावरण संबंधी मंजूरी दिलाने की दिशा में काम करेंगे.
उन्होंने सीपी जोशी की जगह ली है जो अब पार्टी संगठन के कामकाज को देखेंगे. ओला ने श्रम और रोजगार मंत्री के रुप में कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि वह जल्दी मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर जरुरत के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करेंगे.
86 वर्षीय ओला 23 मई 2004 से 27 नवंबर 2004 तक संप्रग-1 सरकार में इस मंत्रालय का काम देख चुके हैं. नई आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि सरकार के आजीविका मिशन को शहरी इलाकों में गरीबी दूर करने के लिए लागू किया जाएगा. गिरिजा ने निर्माण भवन में अपने नये दफ्तर में पूजा और मंत्रोच्चार के साथ कामकाज संभाला. नचियप्पन ने वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री और गावित ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री का प्रभार संभाला.