30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक बलात्कार का विरोध कर रहे भाजपा नेता गिरफ्तार

लखनउ : उत्तर प्रदेश के शामली में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र भीड़ ने आज जमकर हंगामा किया और वारदात का विरोध कर रहे भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह समेत पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) आर. के. […]

लखनउ : उत्तर प्रदेश के शामली में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र भीड़ ने आज जमकर हंगामा किया और वारदात का विरोध कर रहे भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह समेत पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) आर. के. विश्वकर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शामली में एक लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा निकाले जा रहे जुलूस में कुछ अराजक तत्व घुस गये और उन्होंने हिंसक प्रदर्शन शुरु कर दिया. नतीजतन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता हुकुम सिंह तथा सुरेश राणा सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ शिव चौक पर धरने पर बैठे थे. जब वे धीमनपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ चलने लगे तभी भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी.

विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने भाजपा नेता हुकुम सिंह समेत पांच पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक शामली में कल रिक्शे से जा रही एक लड़की को पांच लोगों ने अगवा करके उससे सामूहिक बलात्कार किया था.

विश्वकर्मा ने बताया कि मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस बीच, भाजपा ने शामली में पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है.

भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की वारदात रोकने में नाकाम हो चुकी पुलिस अब अराजक हो चली है. सम्बन्धित जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने दावा किया कि लाठीचार्ज में भाजपा नेता हुकुम सिंह, विधायक सुरेश राणा तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें