भोपाल:गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जो जोडने में नहीं, चीजों को तोडने में विश्वास रखता है.
सिंह ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को तोडने का प्रयास करने वाले मोदी राजग को तो तोड ही चुके हैं और वे सामाजिक समरसता को भी तोडने में विश्वास करते हैं.
सिंह ने कहा कि मोदी उन्हीं हाथों को काटने में विश्वास करते हैं जिन्होंने उनकी कभी रक्षा की थी. मोदी की लोकप्रियता से संबंधित एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि मोदी को मीडिया के एक वर्ग द्वारा महिमामंडित किया जाता है. उन्होने कहा कि मोदी ने इसके लिये हजारों करोड रुपये खर्च कर एक विदेशी कंपनी को ठेका दिया था.
उन्होने कहा कि यह सभी को पता है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी अनेक राज्यों के चुनाव प्रभारी रहे हैं और उन सभी राज्यों में भाजपा को पराजय का मुख देखना पडा था. उन्होने कहा कि वर्ष 1998 में मोदी मध्यप्रदेश में भी चुनाव प्रभारी थे और उस समय भाजपा को पराजय का सामना करना पडा था.