18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्षविराम उल्‍लंघन : दीवाली पर भी बाज नहीं आया पाक, दो दिनों से कर रहा गोलीबारी

जम्मू : पाकिस्तानी रेंजरों ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती चौकियों पर गोलीबारी की. ये घटनाएं तब हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की यात्र पर आज यहां पहुंचे हैं. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले […]

जम्मू : पाकिस्तानी रेंजरों ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती चौकियों पर गोलीबारी की. ये घटनाएं तब हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की यात्र पर आज यहां पहुंचे हैं.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ चौकियों पर आज छोटे हथियारों से 11 बज कर 20 मिनट, 11 बज कर 25 मिनट और 11 बज कर 40 मिनट पर आज गोलीबारी की.’’ इससे पहले सुबह में पाकिस्तानी सैनिकों ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुबह में भी पाक रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में चौकियों पर गोलीबारी की.
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक कठुआ जिले में बसंतर अग्रिम क्षेत्र पर भी गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि रात में भी संघर्ष विराम का दो बार उल्लंघन किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.’’
कल से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह तीसरी घटना है. पाकिस्तानी सैनिकों ने रात साढ़े आठ बजे के करीब रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर सीमा चौकी पर गोलीबारी की थी.संघर्ष विराम के उल्लंघन का पिछला मामला 72 घंटे पूर्व सामने आया था जब 19 अक्तूबर की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पार से जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में गोलीबारी की थी.
पाकिस्तानी सैनिकों ने 17 और 18 अक्तूबर को भी जम्मू जिले के मकवाल और अल्ला माही दा कोठे क्षेत्र में गोलीबारी की थी. 17 अक्तूबर को पुंछ जिले के हमीरपुर में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. 16 अक्तूबर की रात को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. 15 अक्तूबर को पुंछ जिले के सौजियां, किरनी, शाहपुर क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की गयी थी, जिसमें एक सात वर्षीय लड़का रियाज घायल हो गया था.
पड़ोसी देश की ओर से एक अक्तूबर से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में 10 लोग मारे गए हैं और 13 सुरक्षा कर्मियों समेत 95 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मोदी ने सियाचिन ग्लेशियर की यात्र की और दिवाली के दिन सैनिकों के साथ कुछ वक्त बिताया. इसके बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. श्रीनगर हाल में आई भीषण बाढ़ के बाद अब सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें