नयी दिल्ली: भाजपा ने केरल में सौर उर्जा घोटाले में वहां के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कथित रुप से शामिल होने पर उनके इस्तीफे की आज मांग की.
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा भाजपा की केरल इकाई चांडी से इस्तीफे की मांग पहले ही कर चुकी है और केंद्रीय नेतृत्व भी ऐसा चाहता है.
उन्होंने कहा, ‘‘शक की सुई चांडी की ओर है इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ इस मामले की मुख्य अभियुक्त सरिता नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सीतारमण ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निजी सहायक थामस कुरुविला और टेनी जोपान ने मुख्यमंत्री के कार्यालय के फोन से नायर और घोटाले में शामिल अन्य लोगों को फोन किए हैं.