नयी दिल्ली : दुनिया भर के खास मुसलिम चेहरों में बरेलवी नेता मुफ्ती अख्तर रजा खान और देवबंद के महमूद मदनी ने स्थान बनाया है. हाल में हुए सर्वे में टॉप-50 में इन दोनों को शामिल किया गया है. ‘टॉप इंफ्लुएंसिएल मुसलिम्स’ की सूची में मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान 22वें और मौलाना महमूद मदनी 43वें नंबर पर हैं.
हालांकि, दुनिया के प्रभावशाली मुसलमानों की तैयार सूची में भारत के और लोग भी शामिल हैं.ओमान की द रॉयल अल-अल बायत इंस्टीट्यूट से संबद्ध द रॉयल इसलामिक स्ट्रेटजिक स्टडीज सेंटर ने दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त 500 प्रभावशाली मुसलिमों की सूची तैयार की है.
हालांकि टॉप-10 में देश का कोई भी व्यक्ति स्थान बनाने में कामयाब नहीं रहा. बरेलवी नेता मुफ्ती महमूद अख्तर रजा खान 22 वें और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिशासी सदस्य मौलाना महमूद मदनी 43वें स्थान पर हैं. सूची में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद को भी शामिल किया गया है.