चेन्नई : द्रमुक ने आज अपने निवर्तमान सांसद एवं पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया.
राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव 27 जून को होंगे और द्रमुक को उम्मीद है कि वह कनिमोझी के लिए समर्थन जुटा पाएगा. टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपियों में शामिल कनिमोझी ने आज अपना पर्चा दाखिल किया.
कनिमोई समेत तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने जा रहा है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कनिमोझी ने अपने भाई एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ नेताओं के साथ आज अपना परचा दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने अपने पिता करुणानिधि का आशीर्वाद लिया.