Advertisement
हरियाणा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, मुख्यमंत्री पर फैसला आज शाम
नयी दिल्ली :90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पा लिया है. पार्टी को राज्य में 47 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 15, जबकि आइएनएलडी को 21 सीटें मिली है. हरियाणा जनहित कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं व अन्य को 5 सीटें मिली हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह […]
नयी दिल्ली :90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पा लिया है. पार्टी को राज्य में 47 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 15, जबकि आइएनएलडी को 21 सीटें मिली है. हरियाणा जनहित कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं व अन्य को 5 सीटें मिली हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा आज शाम राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. उन्होंने राज्य की 10 साल तक नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राज्य की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
वहीं, भाजपा आज शाम होने वाले संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेगी.
हरियाणा के ताजा चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में वंशवाद व दबंगई की राजनीति अब नहीं चलेगी. भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में वंशवाद, राजनीतिक परिवारों की दबंगई, भ्रष्टाचार के साथ विकास को अहम चुनाव मुद्दा बनाया था. भाजपा को इन मुद्दों पर फोकस करने का राज्य में स्पष्ट तौर पर लाभ मिला है.
राजनीतिक परिवारों की दुकान पर ताला!
मतगणना के शुरुआती रुझान संकेत देते हैं कि राज्य आधारित हरियाणा के बड़े राजनीतिक दलों के लिए सब कुछ अच्छा नहीं है. जेल में बंद इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र व पोते अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार के लोगों के साथ भी लगभग यही स्थिति है.
इनेलो के महासचिव और चौटाला के छोटे भाई अभय चौटाला अपने परंपरागत गढ इलेनाबाद में भाजपा के पवन बेनीवाल से पीछे चल रहे थे.
.
उचाना कलां सीट पर सांसद और इनेलो प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला भाजपा नेता बीरेंदर सिंह की पत्नी प्रेम लता से हार गये
हैं.चौटाला के बड़े पुत्र अजय सिंह ने डबवाली सीट से अपनी पत्नी नैना को प्रत्याशी बनाया. बहरहाल, नैना इस सीट पर कांग्रेस के कमलवीर सिंह और भाजपा के देव कुमार से पीछे चल रही हैं. ओमप्रकाश चौटाला और अजय सिंह शिक्षक भर्ती घोटाला में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement