25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं: अमित शाह

-भाजपा के एजेंडे में है रामजन्म भूमि का मुददा -सपा को हराने के लिए यूपी आया है अमित शाहलखनऊः भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और यूपी प्रभारी अमित शाह को देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कोई संभावना नजर नहीं आती. उनका कहना है कि तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद जल्दी ही सुस्त पड़ […]

-भाजपा के एजेंडे में है रामजन्म भूमि का मुददा
-सपा को हराने के लिए यूपी आया है अमित शाह
लखनऊः भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और यूपी प्रभारी अमित शाह को देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कोई संभावना नजर नहीं आती. उनका कहना है कि तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद जल्दी ही सुस्त पड़ जाएगी. अगले लोकसभा चुनावों में एनडीए की सरकार केंद्र में बननेगी. इसे अब कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यूपी में परिवर्तन की लहर है. यह लहर के चलते ही देश की जनता केंद्र की भ्रष्ट व घोटालेबाज यूपीए सरकार को हटाएगी और इस सरकार को बचाने का पाप करने वाली सपा व बसपा को सजा देगी.

यहां पार्टी मुख्यालय में यूपी भाजपा के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमित शाह ने यह दावा किया. यूपी भाजपा के प्रभारी अमित शाह यूपी में पार्टी संगठन की हकीकत से अवगत होकर उसे नरेन्द्र मोदी के एजेंडे के तहत मजबूत बनाने की कवायद करने यहां आए थे. उनके मुताबिक दो दिनों तक संगठन के तमाम पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं बातचीत कर वह इस नतीजे पर पहुंचे कि यूपी में केंद्र की भ्रष्ट यूपीए सरकार को समर्थन देने वाली प्रमुख पार्टियों सपा और बसपा भी उतनी ही दोषी हैं, जितनी कांग्रेस है. अगले आम चुनावों में यूपी की जनता इन दोनो दलों को सबक सिखाते हुए केंद्र में एनडीए की सरकार बनवाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में यूपी नींव होगा और भाजपा के लिए कुर्सी का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरेगा.

अमित शाह ने यूपी सरकार के कामकाज उंगली उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस समय यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. जिस पर ध्यान न देकर सपा सरकार मुस्लिम वोटबैंक के लालच में अब आतंकियों के मुकदमें वापस लेने की मुहिम चलाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड करने पर तुली है. सपा सरकार के इस कदम से यूपी के लोगों में नाराजगी है. इस पर अमित शाह से जब ये पूछा गया कि गुजरात में उनके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. तो उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सोराबुददीन इनकाउंटर का फर्जी केस चल रहा है, उसमें भी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आफताब आलम ने मेरी जमानत स्वीकार की है. अगर आप सीबीआई द्वारा चलाए जाने वाले केसों को आधार मानकर लोगों को राजनीति करने से रोकेंगे तो देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही राजनीति कर पाएगी क्योंकि सीबीआई उसके
हाथ की कठपुतली है.

यूपी में भाजपा की गुटवाजी को खत्म करने और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर उनकी दो दिनों की कवायद पर पूछे गए सवालों को उन्होंने टांलते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के बाबत लिए गए निर्णयों को वह सार्वजनिक नहीं कर सकते. विश्व हिंदू परिषद द्वारा फिर से राम मंदिर आन्दोलन चलाने को लेकर भाजपा के रुख पर वह बोले कि पार्टी आलाकमान जो तय करेंगे, उसका पालन होगा. भाजपा के एजेंडे में राम मंदिर हमेशा से रहा है. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफा प्रकरण से भाजपा को लेकर हुए नुकसान संबंधी सवालों को टालते हुए कहा कि लालकृष्ण आड़वाणी का प्रकरण अब क्लोज चैप्टर हो गया है.

यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी को जरूर उन्होंने संज्ञान दिलया और कहा कि अमित शाह यूपी में सपा को हराने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) से आया है. आजम खां ने बुधवार को अमित शाह के लखनऊ पहुंचने पर कहा था कि ये कहना कि अमित शाह कौन हैं, कहां से आए हैं. जिसका आज अमित शाह ने जवाब दे दिया.
(राजेन्द्र कुमार, लखनऊ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें