नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि देश में हाथियों और बाघों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
लोकसभा में ए संपत और पी के बीजू के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि सरकार प्रत्येक पांच वर्ष के अंतराल पर हाथियों की गिनती का काम कराती है.
उन्होंने कहा कि 2007 में देश में हाथियों की संख्या 27,657 से 27,682 के बीच थी जो 2012 में बढ़कर 29391 से 30,711 के बीच दर्ज की गई. मंत्री ने कहा कि 2006 में देश में बाघों की
अनुमानित संख्या 1411 दर्ज की गई थी जो 2010 में बढ़कर 1706 दर्ज की गई. नटाराजन ने कहा कि देश में हाथियों और बाघों की संख्या में वृद्धि के संकेत दर्ज किये गए हैं.