गोंडिया (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से आज आग्रह किया कि वे 15 अक्तूबर के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएं.
Advertisement
मोदी ने मांगी विधानसभा में भी पूर्ण बहुमत
गोंडिया (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से आज आग्रह किया कि वे 15 अक्तूबर के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएं. मोदी ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार पर राज्य को ‘‘लूटने’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को बराबर की सजा मिलेगी.उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते […]
मोदी ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार पर राज्य को ‘‘लूटने’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को बराबर की सजा मिलेगी.उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गठबंधन का युग समाप्त हो गया है. अगर आप चाहते हैं कि महाराष्ट्र तरक्की करे तो हमें पूर्ण बहुमत दें.’’ प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ की मिसाल दी जहां मतदाताओं ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाई. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र देश का एक नंबर का राज्य हो सकता है.’’
मोदी ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने लिए राज्यसभा का मार्ग पसंद किया लेकिन प्रफुल्ल पटेल को बलि का बकरा बना कर उन्हें लोकसभा चुनाव में खडा किया.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विधान सभा का चुनाव महाराष्ट्र की नियति तय करेगा.’’ उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर पहली बार पांच साल में गिरी है और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट को उन्होंने अपनी सरकार के अहम कार्य बताए.
गोंदिया की रैली में मोदी ने कहा कि गठबंधन का युग समाप्त हो गया है और उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को ‘‘पूर्ण बहुमत’’ दिलाएं.मोदी ने पडोसी राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के उदाहरण दिए जहां मतदाताओं ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र देश का शीर्ष राज्य बन सकता है.’’ माओवादियों से हिंसा छोडकर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अपने कंधों से बंदूकें उतार दीजिए और अपने कंधों पर हल रखिए. आपको राहत मिलेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य धारा में लौट आइए. खून..खराबा छोड दीजिए. देश की प्रगति का हिस्सा बनिए. हिंसा के रास्ते पर चलकर कोई सफल नहीं हुआ है.’’ बहरहाल आज शाम नासिक में भाजपा की एक रैली को भारी बारिश के कारण रद्द करना पडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement