18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़वाहट को त्‍याग एक मंच पर नजर आये मोदी,सोनिया और मनमोहन

नयी दिल्लीः विजय दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष मैदान पहुंचे.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस मौके पर जनता को संबोधित किया, सबसे पहले उन्होंने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह हमें अच्छाई के साथ काम करने की प्रेरणा […]

नयी दिल्लीः विजय दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष मैदान पहुंचे.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस मौके पर जनता को संबोधित किया, सबसे पहले उन्होंने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह हमें अच्छाई के साथ काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने भारतवासियों को देश के विकास की ओर ले जाने का आह्वान किया. साथ ही देश में आपसी भाईचारा बनाने का संकल्प लेने की बात कही.

इस मैदान का इतिहास बहुत पुराना. लगभग 90 सालों से यहां विजयदशमी मनाया जा रहा. हर बार यहां प्रधानमंत्री उपस्थित होते है. इस बार नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी मौजुद है. हर साल यहां शामिल होने वाले नेता और प्रधानमंत्री को प्रतिक चिन्ह भी दिया जाता है. रामलीला कमेटी की तरफ से एक भेंट दी जाती है ताकि उन्हें याद रहे कि वह सुभाष मैदान में रामलीला के अवसर पर शामिल हुए थे.

मोदी ने मंच पर पहुंचने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सुभाष मैदान में लोगों की काफी भीड़ है. लोक नरेंद्र मोदी को देखने के लिए भी कई लोग शामिल हुए है. जैसे ही नरेंद्र मोदी के आने की घोषणा हुई लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी सुभाष मैदान में शामिल हुए है.

प्रधानमंत्री को इस बार रामलीला मैदान से निमंत्रण नहीं मिला. इस बार प्रधानमंत्री रामलीला मैदान नहीं जायेंगे हालांकि रामलीला मैदान में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें