बेंगलूरः तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है. जेल में उन्हें सामान्य खाना दिया जा रहा है.हालांकि उन्हें वीवीआईपी सेल में रखा गया है. जहां एटैच बाथरूम, फैन जैसी जरूरी सुविधाए मौजूद है. जयललिता जेल का ही सामान्य खाना खा रही है. उनका स्वास्थ ठीक है.
जेल प्रशासन में मीडिया में आ रही कई खबरों का खंडन भी करते हुए कहा, मुख्यमंत्री के खिलाफ कई तरह की नकारात्मक खबरें आ रही है. जयललिता का स्वास्थ्य ठीक है और वह साधारण भोजन कर रही हैं. इससे पहले खबरें आयी थी कि जयललिता ने फ्रुट्स और बाहर के खाने की मांग की थी और खाना बाहर से मंगवाकर खा रही है.
इस खबर को जेल अधिकारियों ने गलत बताया है. उन्होंने कहा,जयललिता प्रतिदिन एक-दो चपाती, ब्रेड, दूध व बिस्किट खा रही हैं. उनके स्वास्थ की भी विशेष देखभाल की जा रही है. जेल में वह बहुत कम लोगों से मुलाकात कर रही है. बुधवार को उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की.
वहीं जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई सात अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है. उल्लेखनीय है कि अदालत की अवकाश पीठ ने मंगलवार की सुबह जमानत याचिका को छह अक्तूबर के लिए स्थगित कर दिया था.
गौरतलब है कि जयललिता ने बेंगलुरु की अदालत के फैसले को कर्नाटक हाइकोर्ट में चुनौती दी है. उन्हें अदालत ने चार साल की सजा औश्र 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है.