नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता माने जाने वाले कुमार विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बागी होने के लिए तैयार हो गये हैं. खबर है कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बात का संकेत उन्होंने खुद टाइम्स नाउ न्यूज चैनल के अर्णव […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता माने जाने वाले कुमार विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बागी होने के लिए तैयार हो गये हैं. खबर है कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बात का संकेत उन्होंने खुद टाइम्स नाउ न्यूज चैनल के अर्णव गोस्वामी से बातचीत में दिया.
कुमार विश्वास ने गोस्वामी के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने से रोकेगी तो वे पार्टी को छोड़ देंगे. उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन है. इस दिन सूरत में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें विश्वास को कवि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
हालांकि इस न्यूज चैनल में बातचीत में उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी को छोड़ने के बाद राजनीति ही छोड़ देंगे. विश्वास ने कहा अमेठी (चुनाव) से लौटने के बाद उन्हें लगा कि राजनीति छोड़ देनी चाहिए. वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा है कि उन्होंने जब विश्वास से संपर्क किया तो उन्होंने आने से मना किया. विश्वास ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी नहीं बदली तो वे उसे छोड़ देंगे. उल्लेखनीय है कि विश्वास के नरेंद्र मोदी से पहले से ही बेहतर संबंध रहे हैं और वे संघ की विचारधारा के भी करीब रहे हैं.